👉

👉 फतेहपुर पुलिस नहीं मानती कोर्ट के कोई भी आदेश तुरन्त लिखती हैं मनगढ़ंत तरीके से फर्जी मुकदमा

👉 फतेहपुर पुलिस तुरन्त हो जाते है मार पीट पर आमदा कैसे बचेगा लोकतन्त्र

फतेहपुर / पत्रकार नरसिंह मौर्य पुत्र ओम प्रकाश मौर्य मुराइन मोहल्ला नगर पंचायत असोथर थाना असोथर फतेहपुर का निवासी है और अमृत विचार दैनिक समाचार पत्र का असोथर क्षेत्र का क्षेत्रीय संवाददाता है।प्रार्थी दिनांक 05.12.2024 को एक तिलक समारोह में खागा कोतवाली क्षेत्र के सरसई खुर्द निवासी रजपाल मौर्य के यहां निमन्त्रण में गया था तिलक समारोह के अवसर पर वहा पर बार बलाओं का नृत्य कार्यक्रम चल रहा था। इसी बीच कुछ अराजक तत्वों के शरारत के चलते विवाद की स्थिति बन गई, जिसकी सूचना प्रार्थी ने खागा कोतवाली प्रभारी निरीक्षक को जरिए दूरभाष दी। सूचना के बाद पुलिस सरकारी जीप से लगभग 11:00 बजे रात्रि पहुँची और प्रार्थी को ही बुलाकर गाली-गलौज करते हुए जीप में पीछे डाल लिया और जीप के अन्दर मारपीट किया जिससे प्रार्थी की दाहिनी आँख में गम्भीर चोट आई है। प्रार्थी को अपना परिचय बताने के बाद भी पुलिस ने हवालात में बन्द कर दिया। सर्दी का समय होने के बावजूद भी ठण्ड से बचाव के लिए मांगने पर भी कम्बल नहीं दिया। दूसरे दिन 06.12.2024 को तमाम लोगों के अनुरोध करने पर सायंकाल मेरे ममेरे भाई की सुपुर्दगी में छोड दिया। प्रार्थी के बार-बालाओं के डॉस की खबर सोशल मीडिया में वायरल करने पर चिढ़ कर खागा कोतवाली में तैनात सिपाही धनन्जय यादव व अन्य सिपाही व एक वर्दीधारी दरोगा लगातार प्रार्थी के साथ मारपीट व गाली गलौज करते रहे। प्रार्थी की कोई सुनवाई नहीं की गई। उल्टे प्रभारी निरीक्षक कोतवाली खागा ने भी अपने पुलिस का पक्ष लेते हुए प्रार्थी पर फर्जी व मनगढन्त आरोप लगाते रहे। प्रार्थी ने आपने ऊपर घटित घटना की रिपोर्ट लिखाने के लिए प्रभारी निरीक्षक खागा से कहा तो उन्होंने प्रार्थी की रिपोर्ट नहीं लिखी और उल्टे डाट कर भगा दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here