संविधान रक्षक जिला संवाददाता उमेश तिवारी बाराबंकी।

फतेहपुर, बाराबंकी ।राज्य सूचना आयुक्त डॉ. दिलीप अग्निहोत्री ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को सूचना के अधिकार के प्रति जागरूक बनाने की आवश्यकता है। इस कार्य में ग्राम्य विकास के जन सूचना अधिकारियों को सहयोग करना चाहिए। जन सूचना अधिकारी ग्रामीणों को ऑनलाइन आवेदन करने और सुनवाई के लिए प्रेरित कर सकते है। जिससे उनको व्यर्थ परेशान ना होना पड़े।
राज्य सूचना आयुक्त बाराबंकी जनपद की फतेहपुर तहसील में ग्राम विकास के जन सूचना अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे थे। उन्होंने कहा कि आरटीआई में जनकल्याण और पारदर्शिता की भावना समाहित है। इसके माध्यम से ग्रामीणों, निर्धनों की समस्या का समाधान होता है। इनको वांछित सूचना मिल जाने मात्र से इनकी समस्या का समाधान आसान हो जाता है। जनसूचना अधिकारियों को ऐसे लोगों पर प्राथमिकता के आधार पर ध्यान देना चाहिए। उन्होंने कहा कि सूचना आयोग विगत कुछ वर्षों से लंबित आवेदनों के समाधान का अभियान चला रहा है। इसमें उल्लेखनीय सफलता भी मिल रही है। जनसूचना अधिकारी इस अभियान की गंभीरता को समझें और इसमें सहयोग करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here