संविधान रक्षक जिला संवाददाता उमेश तिवारी बाराबंकी
“जिज्ञासा हमारे जीवन मे सीखने की प्रक्रिया को सतत गतिशील रखती है। ज्ञान की वृद्धि के लिए सदैव अपने आस पास की घटनाओं का सूक्ष्म अवलोकन महत्वपूर्ण भूमिका अदा करता है। किसी भी मॉडल के निर्माण के लिए उसके सभी पहलुओं और सिद्धान्त को समझना आवश्यक है।” यह विचार जिलाधिकारी श्री सत्येन्द्र कुमार ने जिला विज्ञान क्लब के तत्वावधान में आयोजित जनपद स्तरीय विज्ञान मॉडल प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रूप में व्यक्त किए। राजकीय एवं अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों के कक्षा 9 से 12 तक के विद्यार्थियों की इस जनपद स्तरीय प्रतियोगिता में 70 विद्यालयों के107 मॉडल प्रदर्शित किए गए।
इसके पूर्व जिलाधिकारी श्री सत्येन्द्र कुमार, जिला विद्यालय निरीक्षक श्री ओ पी त्रिपाठी जीजीआईसी बाराबंकी की प्रधानाचार्या नन्दिता सिंह ने दीप प्रज्ज्वलन एवं माता सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण के द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। जिलाधिकारी महोदय के द्वारा विद्यार्थियों द्वारा प्रदर्शित मॉडल का निरीक्षण भी किया और अनेक मॉडल की सराहना भी की गयी। जिला विद्यालय निरीक्षक श्री ओ पी त्रिपाठी के द्वारा मुख्य अतिथि का स्वागत करते हुए विद्यार्थियों में अपने आस-पास की समस्याओं के निदान के लिए वैज्ञानिक सोच के साथ किये गए प्रस्तुत किए गए विभिन्न मॉडल के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा यह विद्यार्थियों की प्रतिभा प्रदर्शित करने का श्रेष्ठ मन्च है। कार्यक्रम का संचालन करते हुए जिला विज्ञान क्लब के समन्वयक आशीष पाठक ने कहा कि विज्ञान मात्र किताबो तक सीमित नही है इसको दैनिक जीवन मे घर की दहलीज से लेकर विद्यालय के कक्षा कक्ष तक आसानी से महसूस किया जा सकता है।
उन्होंने कार्यक्रम के महत्व को रेखांकित करते हुए कार्यक्रम के उद्देश्य पर प्रकाश डाला और इस वैज्ञानिक सोच के साथ निर्मित मॉडल के उपयोगिता पर ध्यान देने की बात कही।
मॉडल प्रतियोगिता में निर्णायक मण्डल के सदस्यों श्री ज्ञान प्रकाश , व्याख्याता मेकेनिकल राजकीय पॉलीटेक्निक हरख, श्री आनंद कुमार यादव प्रवक्ता डायट गनेशपुर , राजकीय पॉलीटेक्निक हरख से साक्षी मिश्रा और कृषि विज्ञान केंद्र हैदरगढ़ के प्रभारी वरिष्ठ कृषि वैज्ञानिक डॉ अश्विनी कुमार सिंह द्वारा सभी मॉडल का गहन निरीक्षण एवं प्रतिभागियों से प्रश्नोत्तर के माध्यम से मॉडलों का मूल्यांकन किया। इस आधार पर जीआईसी बाराबंकी के मो0 समीर को एन्टी स्लीप अलार्म के लिए प्रथम स्थान, अजीमुद्दीन अशरफ इस्लामिया इण्टर कालेज की आकांक्षा सिंह को वायरलेस पावर ट्रांसमिशन के लिए द्वितीय तथा नेशनल इण्टर कालेज, फतेहपुर की संध्या पाल एवं दामिनी यादव को हीड्रोपोनिक्स फार्मिंग के लिए तृतीय पुरस्कार प्राप्त हुआ ।इनको क्रमशः 5 ,3 तथा 2 हजार रुपये का डमी चेक तथा प्रमाण पत्र तथा मोमेंटो दिया गया। इसी के साथ बी पी शुक्ला इंटर कालेज त्रिलोकपुर के मो0 वैस एवं लाल बहादुर शास्त्री इण्टर कालेज दरियाबाद के राज वर्मा, अमन को सांत्वना पुरस्कार के रूप में प्रमाण पत्र , मोमेंटो और एक हजार रुपये की धनाराशि का डमी चेक जिला विद्यालय निरीक्षक के कर-कमलों द्वारा प्राप्त हुआ। पुरस्कार की धनराशि इनके खाते में भेजा जाएगा। इसके अतिरिक्त इन स्थान प्राप्त मॉडल के साथ मण्डल स्तर पर भेजे जाने हेतु चयनित मॉडल में आज़ाद इं0 इं0 कालेज फतेहपुर की सना, राजकीय हाई स्कूल असदामऊ बेलहरी की सुनीता,सबा , जीआईसी बाराबंकी के वफ़ा अब्बास , राजकीय हाई स्कूल न्यामतपुर की तनु , राजकीय इण्टर कालेज सिरौलीगौसपुर के अभिषेक , जीजीआईसी बाराबंकी की आयुषी सोनी, पी डी जैन इं0 कालेज टिकैतनगर की आकांक्षा सोनी, फतेहचंद्र जगदीश राय इण्टर कालेज सफदरजंग की सानिया, संजीवनी एवं यूनियन इण्टर कालेज रामनगर के जयदीप के मॉडल का भी चयन किया गया है।
इस आयोजन का उद्देश्य ग्रास रूट लेवल पर बच्चों में विज्ञान के प्रति अभिरुचि उत्पन्न करने तार्किक क्षमता, कल्पनाशीलता तथा वैज्ञानिक पद्धति के कार्यकलापों एवं वैज्ञानिक व्यक्तित्व विकसित करने का है। प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले कक्षा 9 से 12 तक के सभी विद्यार्थियों को सम्मान पत्र ,प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया । प्रदर्शनी में पेरिस्कोप, जैविक खेती, मिसाइल तकनीक, स्टेम सेल, कार्बन प्यूरिफिकेशन सिस्टम, न्यू क्लियर पावर प्लाण्ट, मशीन लर्निंग , कृत्रिम उपग्रह, कचरा प्रबन्धन, घुमंतू पशुओं द्वारा विद्युत उत्पादन, सेंसर बेस ट्रैफिक सिग्नल, तापीय ऊर्जा यंत्र ,स्मार्ट ब्लाइंड स्टिक, हाइड्रोलिक ब्रेक, अर्थ क्वेक अलार्म, ,सिटी ट्रैफिक सॉल्यूशन, सोलर पावर इरिगेशन सिस्टम आदि मॉडल प्रदर्शित किए गए।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य राजकीय हाईस्कूल पूरेडलई डॉ इसरार, प्रधानाचार्य राजकीय बालिका इण्टर कालेज देवा श्रीमती सुविद्या वत्स, प्रिंसीपल राजकीय हाईस्कूल रसूलपुर हाउस जगदीश प्रसाद, प्रधानाचार्य राजकीय हाईस्कूल मित्तई दीपमाला वर्मा, प्रिंसिपल अंजना आर्या , आशुतोष , रविन्द्र राय, दीपशिखा त्रिपाठी,मंजू श्रीवास्तव, मनोरमा चौरसिया, मीता सक्सेना, रचना चौधरी, मंजू वर्मा, लीला रमन,सहित अनेक प्रधानाचार्य एवं शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।
राजकीय बालिका इण्टर कालेज, बाराबंकी की प्रधानाचार्य श्रीमती नन्दिता सिंह ने सभी अतिथियों के प्रति आभार ज्ञापित किया।