खागा/फ़तेहपुर
कोतवाली व नगर क्षेत्र के किशनपुर रोड स्थित रेलवे ओवर ब्रिज के नीचे खड़ी बुलेरो गाड़ी का लॉक तोड़कर बीती रात अज्ञात चोरों ने बुलेरो गाड़ी पार कर दिया।
सुबह सो कर उठने पर घर के सामने ओवर ब्रिज के नीचे खड़ी बुलेरो गाड़ी को गायब देखकर भुक्तभोगी गाड़ी मालिक सन्न रह गया। जिसने गायब बुलेरो की आसपास के स्थानों में काफी खोजबीन की। लेकिन गाड़ी का कहीं पर भी कोई सुराग नहीं लगा। परेशान गाड़ी मालिक सुनील केशरवानी ने पुलिस को गाड़ी चोरी की लिखित सूचना देते हुए गायब गाड़ी की खोजबीन कराये जाने की गुहार लगाई है।
जिन्होंने गाड़ी को गायब करने में नजदीक के रेलवे स्टेशन रोड में खुली सरकारी भांग ठेके की दुकान में गाँजे की खरीद फरोख्त के लिए आने वाले अज्ञात ग्राहकों (नशेड़ियों) का हाँथ होने की आशंका जाहिर की है।
पुलिस ने भुक्तभोगी गाड़ी मालिक की दी गई लिखित तहरीर के आधार पर अज्ञात चोर के खिलाफ मुकद्दमा दर्ज कर चोरी गई बुलेरो गाड़ी व चोरों की सुरागरशी शुरू की है।
मामले के बावत कोतवाली प्रभारी तेज बहादुर सिंह की दी गई लिखित तहरीर के आधार पर अज्ञात चोरो के खिलाफ मुकद्दमा दर्ज कर घटना की जांच व लापता बुलेरो व चोरों की सुरागरशी की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here