बिग ब्रेकिंग न्यूज़ फतेहपुर जिले के अंबापुर से
मासूम लोगो की जिंदगी से किया जा रहा है खिलवाड़ दबंगई के दम पर चल रहा हॉस्पिटल
जिला संवाददाता
क्राइम ब्यूरो
रन्नो सिंह की रिपोर्ट
थरियांव थाना क्षेत्र के अंबापुर क्षेत्र में दर्जनों क्लीनिक बिना रजिस्ट्रेशन के चल रहे है लोगो की जिंदगी के साथ खिलवाड़ हो रहा है वही अंबापुर में जय मां दुर्गे के नाम से क्लीनिक काफी दिनो से चलाया जा रहा है
डॉक्टर धर्मेंद्र कुमार मौर्य इस क्लीनिक के संचालक है
बिना डिग्री मासूम लोगो की जिंदगी से खिलवाड़ करते है उन लोगो को सिर्फ पैसे से मतलब हैं मासूम लोगों की जिंदगी से कोई मतलब नही फिर करे ही क्यों न जब उनके सर पे जिला चिकित्सक (cmo) का हाथ हो
उन लोगो को किसी भी तरह की कार्यवाही से कोई डर नहीं है उनका कहना है की हमारे आका ऊपर बैठे हुए है हम लोग उन लोगो भी हिस्सा पहुचाते है
तो हम अब किस बात का रजिस्ट्रेशन करवाए
और सूचना मिलने पर अगर कोई पत्रकार जांच करने के लिए जाता है रजिस्ट्रेशन है की नही तो झोला छाप डॉक्टरों के द्वारा धमकियां दी जाती है और पत्रकारों से बदसलूकी की गई कहा गया की तुम जैसे पत्रकारो को अपनी जेब में रखता हु
हॉस्पिटल में एक दर्जन से अधिक मरीज भी पाए गए बेड की उपस्थित न होने पर भी मरीजों के साथ खिलवाड़ कर रहा है उसको लोगो की जिंदगी से कोई परवाह नही हैं