संविधान रक्षक जिला संवाददाता उमेश तिवारी बाराबंकी
बाराबंकी। सुप्रसिद्ध कथक नृत्यांगना रजनी वर्मा व अंकिता सिंह के कथक नृत्य ने मंगलवार को महादेवा महोत्सव के सांस्कृतिक पंडाल में उपस्थित लोगों का मन मोह लिया। उन्होंने कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना से की। जिसके बाद शिव तांडव सहित मशहूर भजन गाइए गणपति जग वंदन पर नृत्य कर लोगों का मन मोह लिया। उनके नृत्य के भावों को देखकर लोग मंत्रमुग्ध हो उठे। फिर राज्यपाल द्वारा पुरस्कृत नृत्यांगना रजनी वर्मा व अंकिता सिंह की जुगलबंदी ने कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए।