सहारनपुर हकीकत नगर स्थित रामलीला मैदान में मंगलवार को आजाद समाज पार्टी और भीम आर्मी भारत एकता मिशन के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने संभल हिंसा की उच्च स्तरीय जांच की मांग को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शन दोपहर 2:30 बजे रामलीला मैदान से कलेक्ट्रेट तक आयोजित किया गया।
प्रदर्शनकारियों ने हिंसा के पीड़ितों को न्याय दिलाने और मामले की निष्पक्ष जांच कराने की मांग उठाई। उन्होंने कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिला प्रशासन को एक ज्ञापन भी सौंपा, जिसमें दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की गई है।
प्रदर्शन के दौरान बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। कार्यकर्ताओं ने न्याय और शांति की अपील करते हुए नारेबाजी की। आयोजन में पार्टी और संगठन के कई वरिष्ठ नेताओं ने हिस्सा लिया और अपने विचार रखे।

ज्ञापन की मुख्य मांगें

  1. संभल हिंसा की उच्च स्तरीय जांच कराई जाए।
  2. दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।
  3. पीड़ित परिवारों को उचित मुआवजा और सुरक्षा प्रदान की जाए।
    जिला प्रशासन ने ज्ञापन स्वीकार कर उचित कार्रवाई का भरोसा दिया। वहीं, प्रदर्शन शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here