गांव गांव खुली अवैध ब्रांचों में बिक्री कर रहे तीन लोगों को शराब सहित पुलिस ने किया गिरफतार

संवाददाता असोथर फतेहपुर

संविधान रक्षक असोथर फतेहपुर स्वतंत्रता दिवस के दिन जिलाधिकारी के आदेशानुसार अंग्रेजी शराब,देशी शराब,बीयर, भांग,की थोक व फुटकर दुकानों को पूर्णतया बंद रखने के आदेश रहते हैं लेकिन इसके बावजूद गांव गांव खुली शराब की अवैध ब्रांचों से ड्राई डे के दिन भी महंगे दामों में खूब धड़ल्ले से बिक्री की जा रही थी जिसकी शिकायत के आधार पर असोथर पुलिस ने रौपत का डेरा मजरे जरौली गांव से रामचंद्र पुत्र कलाबाज को 16 क्वार्टर देशी शराब,मोहन पुत्र रामलखन निवासी गेंडुरी को 15 क्वार्टर देशी शराब, राहुल पुत्र बिजय भुर्जी निवासी सातों पीत को 15 क्वार्टर देशी शराब के साथ गिरफ्तार करने के साथ ही सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।
बंदी के एक दिन पहले सोसल मीडिया में गांव गांव में खुली अवैध ब्रांचों से शराब की बिक्री की खबर वायरल हुई थी जिसके बाद हरकत में आई पुलिस ने तीन गांवों में ड्राई डे के दिन अवैध रुप में महंगे दामों में शराब की बिक्री करने वालों को शराब सहित धर दबोचा और मुकदमा दर्ज करके निजी मुचलके पर घर वालों के सुपुर्द किया।

बताते चलें कि थाना क्षेत्र के दर्जनों गांवो से ज्यादा जगहों पर अवैध ब्रांचों का संचालन पुलिस व आबकारी विभाग की मिलीभगत से हो रहा है जहां पर सुबह से देर रात तक शराब की बिक्री की जाती है जिसकी वजह से गांव गांव शाम ढलते ही शराबियों का मजमा लगने लगता है कभी कभी तो लड़ाई झगड़ा के बाद मारपीट भी होने लगती है जिससे ग्रामीणो में खुली अवैध ब्रांचों के खिलाफ भारी रोष है और इसकी शिकायत उच्चाधिकारियों से करने की बात कही है क्यूं कि इलाकाई पुलिस से शिकायत करने के बावजूद कोई कार्रवाई न होने से इनके हौसले बुलंद हैं।
बताते चलें कि गांव गांव खुली ब्रांचों में धड्डले से बिक रही शराब की खबर वायरल होने के बाद कोरम पूरा करने के लिए सिर्फ तीन गांवों में ब्रांचों से धड़ल्ले से बेची जा रही शराब विक्रेता ओ को पुलिस ने गिरफ्तार किया जब कि दर्जनों गांवों में खुलेआम ठेकों के अगल बगल सैल्स मैन अपने अपने घरों से धड़ल्ले से जमकर महंगे दामों में शराब की बिक्री की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here