यश प्रताप सिंह
सिरौलीगौसपुर बाराबंकी। गैंगस्टर के मामले में कस्बा बदोसरांय अन्दर मेन मार्केट में सील प्राइवेट इंण्डिया नम्बर वन बैंक का एटीएम जिलाधिकारी के आदेश पर खोलकर एक वर्ष बाद उसमें रखा 27 लाख रुपए निकाला गया है।
बदोसराय कस्बे के अन्दर बनी दुकानों को प्रशासन द्वारा एक वर्ष पहले सील कर दिया गया था जिसमें लगा बैंक इंडिया नंबर वन का एटीएम करीब एक वर्ष बाद जिलाधिकारी के आदेश के बाद तहसीलदार वैशाली अहलावत व थाना प्रभारी बदोसराय प्रफुल्ल कुमार यादव व सम्बंधित प्रायवेट इंण्डिया नम्बर वन बैंक के अधिकारियों कर्मचारियों की मौजूदगी में सील को तोड़कर एटीएम में रखा 27 लाख रुपया बैंक कर्मियों द्वारा निकाला गया इसके बाद उसे सील कर दिया गया।