संविधान रक्षक जिला संवाददाता उमेश तिवारी

बाराबंकी, 02 दिसंबर। महादेवा महोत्सव की सांस्कृतिक संध्या में सोमवार को अनादि सांस्कृतिक, शैक्षिक एवं सामाजिक संस्था लखनऊ की सचिव मुन्नी देवी की टीम द्वारा संगीतमय रंगा-रंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां देकर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। टीम की कलाकार एवं आकाशवाणी लोक गायिका अनीता मिश्रा ने कार्यक्रम की शुरुआत, बरतिया लेकर आई गयो रे बम-बम भोले, गीत की प्रस्तुति से की। इसके बाद, शिव नाम से है जगत में उजाला, जटा में गंगा टपके है डमरू वाले, शिवपूजन को चली जानकी, रोज-रोज गौरा जी देत ओरहनवा और कर्मन की गति न्यारी क्या लिखा मुरारी आदि मनमोहक लोकगीतों की प्रस्तुतियां देकर श्रोताओं की खूब वाहवाही लूटी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here