संवादाता हस्सान राजा
सिरौलीगौसपुरपुर क्षेत्र के मोहद्दीपुर के पास घने कोहरे की वजह से पिकअप यूपी 41AT5394 और अंडरटेकन बस की आमने-सामने से भिड़ंत हो गई जिसमें सूचना मिलते ही मौके पर थाना कोतवाली बदोसराय के उपनिरीक्षक सालिक राय व आरक्षित विनय कुमार वर्मा तत्काल घटनास्थल पर पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया बताया जा रहा है कि बस बाराबंकी से टिकट नगर जा रही थी तो दूसरी तरफ पिकअप यूपी 41AT5394 टिकैतनगर जा रही थी जिसकी मोहद्दीपुर के सामने घने कोहरे की वजह से आमने-सामने से भिड़ंत हो गई बस और पिकअप की टक्कर से पिकअप क्षतिग्रस्त हो गई लेकिन गनीमत यह रही कि बस में बैठे यात्री बाल बाल बच गए इस भयंकर टक्कर से सड़क पर काफी भीड़ इकट्ठा हो गई और जाम लग गई मामले को देखते हुए मौके पर पहुंचे बदोसराय कोतवाली के उप निरीक्षक सालिक राय व आरक्षित विनय कुमार वर्मा ने मौके पर पहुंचकर अपनी सूझबूझ से लगे जाम को खुलवाया और आगे की कार्रवाई में जुड़ गए यह मामला टिकैतनगर और बदोसराय के बीच पड़ने वाले मोहद्दीपुर के पास का है।