संविधान रक्षक जिला संवाददाता उमेश तिवारी।

बाराबंकी ,02 दिसम्बर। महादेवा महोत्सव के चौथे दिन सांस्कृतिक मंच पर ऐमन जावेद फारूकी एंड ग्रुप द्वारा बॉलीवुड सॉन्ग का शानदार कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। जिसमें संगीत पे संगत दी अगम्य म्यूज़िकल बैंड रिंकू ऑक्टोपैड के सानिध्य में सबसे पहले सुप्रसिद्ध गायिका ऐमन जावेद फारुकी ने सत्यम शिवम सुंदरम, मानो तो मैं गंगा माँ, से कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए भक्तिमय शाम का शानदार आगाज़ किया। एक से बढ़कर एक प्रस्तुति देते हुए अंतराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त बाल गायिका अमन जावेद फारूकी ने दीवाना हुआ बादल, होश वालो को खबर क्या, मेरे महबूब में क्या नहीं, जैसे गीतों से लोगो को झूमने पर मजबूर कर दिया। बेहतरीन गायिका अदिति वर्मा ने तेरी मोहब्बत में, हंसता हुआ नूरानी चेहरा, सुप्रसिद्ध गायिका ऐमन जावेद फारूकी, बेहतरीन गायिका अदिति वर्मा ने श्रोताओं का मन मोह लिया। लखनऊ से पधारी अंतराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त गायिका वंदना श्रीवास्तव और सुप्रसिद्ध गायक सलीम अब्बासी ने जय जय शिव शंकर से लोगो का दिल जीत लिया। अंत में सुप्रसिद्ध गायिका ऐमन जावेद फारूकी ने, चंदरिया झीनी रे झीनी, से कार्यक्रम का समापन किया। सभी अतिथि और मौजूद लोगों ने भूरि भूरि प्रशंसा करते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here