संविधान रक्षक समाचार सेवा

चौडगरा / फतेहपुर। नेशनल हाईवे पर प्रयागराज की ओर से कानपुर की तरफ जा रहे “डाक पार्सल” लिखे कंटेनर को कल्यानपुर प्रभारी निरीक्षक रमाशंकर सरोज ने थाने के सामने धर दबोचा।

बता दें मंगलवार की सुबह मुखबिर की सटीक सूचना पर कल्यानपुर प्रभारी निरीक्षक रमाशंकर सरोज ने मय टीम प्रयागराज की ओर से आ रही कानपुर की ओर जा रही “डाक पार्सल” गाड़ी में गौवंश होने की सूचना पर थाने के सामने धर दबोचा। पुलिस को देखकर चालक ने गाड़ी भागने का प्रयास किया लेकिन डिवाइडर से टकराकर कंटेनर का प्रेशर पाइप टूट गया तथा मौके का फायदा उठाकर चालक रफूचक्कर हो गया जबकि कंटेनर में बैठे अन्य दो व्यक्तियों को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है।

प्रभारी निरीक्षक रमाशंकर सरोज ने बताया कि कंटेनर में आठ मृत, एक गाय, सोलह गौवंश जिंदा कुल छब्बीस गौवंश को बरामद किया गया है। मृत गौवंश को जेसीबी की सहायता से जमीन में गाड़ा जा रहा है तथा जीवित गौवंश को डॉक्टरों की मौजूदगी में शिवराजपुर गौशाला में दाखिल किया जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here