फतेहपुर। किशनपुर कस्बा स्थित राम मंदिर से बीते वर्षों की भांति खाटू श्याम सेवा समिति द्वारा खाटू श्याम जन्मोत्सव पर कस्बे में गाजे बाजे के साथ भव्य शोभा यात्रा निकली गई। कस्बे में भ्रमण कर गली गली खाटू श्याम की प्रतिमा के साथ शोभायात्रा निकाली गई। लोगों ने भाव विभोर हो ईश्वर के प्रति आस्था रख अर्चना वंदना किया। सुरक्षा व्यवस्था में प्रशासन का पूरा सहयोग रहा। इस अवसर पर सीमित आयोजक कमेटी के रामकृष्ण अग्रवाल वरिष्ठ पत्रकार, गुड्डन जायसवाल वरिष्ठ पत्रकार समाजसेवी बल्लू गुप्ता अर्जुन अग्रवाल तब्बू अग्रवाल राजा राजा अग्रहरि, शोभित मिश्रा सूरज मोदनवाल, शिव जायसवाल ,करण निषाद शिवम शुक्ला, प्रशांत दुबे, कान्हा अग्रवाल ऋषभ अग्रवाल, अविरल अग्रवाल अमित केसरवानी, अंश अग्रवाल ,नानकाई मिश्रा शिवम अग्रहरी आदि कस्बे के लोग सम्मिलित हो भव्य तरीके से खाटू श्याम का धूमधाम से जन्मोत्सव मनाया।।