खागा/फतेहपुर
कोतवाली व नगर क्षेत्र की किशनपुर रोड स्थित रेलवे ओवर ब्रिज के नीचे एक वर्ष पूर्व के मामूली विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर ईंट पत्थर व लाठी डंडे चले।
जिसमे एक पक्ष से कई लोग गम्भीर रूप से घायल हो गये।
राहगीरों की दी गई सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज व मेडिकल के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।
पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है।
जानकारी के अनुसार कोतवाली व नगर क्षेत्र के गढ़ी मुहल्ले निवासी छविलाल सिंह का नाती राजा किसी काम से नगर के किशनपुर रोड रेलवे ओवरब्रिज के नीचे स्थित उपडाकघर में किसी काम से गया था। तभी पहले से घात लगाए बैठे आरोपियों पवन, विष्णु व नन्ही पुत्रगण भरतलाल ने अपने कई अन्य सहयोगी साथियों के साथ एकराय होकर उसके साथ अकारण गाली गलौज शुरू कर दिया। जिसका विरोध करने पर आरोपियों ने राजा के साथ मारपीट शुरू कर दिया। जिसकी जानकारी राजा के स्वजनों को लगी तो वह मौके पर पहुंचे जिन्होंने आरोपियों से मारपीट का कारण पूंछा तो आरोपी दबंग उग्र हो गये जिन्होंने पीड़ित राजा व उसके चाचा ब्रजेश व तीन अन्य लोगो को लाठी डंडों से व ईंट पत्थरों से दौड़ा दौड़ा कर पीटना शुरू कर दिया। फलस्वरूप पत्थर लगने से ब्रजेश व दो अन्य लोग घायल हो गये। राहगीरों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी।
सूचना पर पहुँची पुलिस ने घायलों को सरकारी एम्बुलेंस से इलाज के लिए अस्पताल भेजवाया है। हलांकि आरोपी तब तक मौके से फरार हो गये।
पुलिस घटना की जांच पड़ताल में जुट गई है।
घायल ब्रजेश के स्वजनों ने आरोपियों पवन, विष्णु, नन्ही पुत्र गण भरत लाल समेत इनके लगभग आधा दर्जन अज्ञात हमलावर साथियों के खिलाफ पुलिस को लिखित तहरीर दी है।
हलांकि पुलिस ने तहरीर मिलने से इंकार किया है।
जिसने जांच पड़ताल, मेडीकल रिपोर्ट व तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ अग्रिम विधिक कार्यवाही किये जाने की बात कही है।
मामले के बावत कोतवाली प्रभारी निरीक्षक हेमन्त मिश्रा ने कहा कि दो पक्षों में विवाद व मारपीट हुई है। घायलों को मेडिकल के लिए भेजा गया है। अभी तक किसी पक्ष से कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। तहरीर, जांच व मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here