खैर/अलीगढ़
संविधान रक्षक समाचार सेवा
रिपोर्ट खुशबू श्रीमाली

थाना क्षेत्र के निवासी गजेंद्र सिंह निवास जरैलिया थाना नौहझील जनपद मथुरा खैर मंडी से आढ़ती रनवीर सिंह से धान के 88000 रुपए लेकर अपने गांव जरैलिया थाना नौहझील जा रहा था मंडी के पास गेट नंबर दो पर दो बायकश्ती मोटरसाइकिल से सवार मिले जिन्होंने कहा कि बाबा गोमत मोड चल रहे हो तो हम लोग वहीं जा रहे हैं आपको गोमत मोड़ के पास उतार देंगे तो मैं उनके साथ गोमत मोड जाने के लिए उनकी मोटरसाइकिल में बैठ गया गोमत से पहले मारुति के एजेंसी के पास मुझे मोटरसाइकिल से उतार दिया और कहा कि आगे चेकिंग चल रही है तीन लोग नहीं जा सकते बाद में मालूम हुआ कि उन्होंने मेरे कुर्ते की जेब से 88000 रुपए निकाल लिए हैं मैं चिल्लाया पर वह नहीं रुके उन्होंने मेरी जेब से रुपए चोरी कर लिए इन दोनों अज्ञात चोरों को पकड़ कर मेरे रुपए बरामद करे और मेरे पैसे वापस दिलाए

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here