कोतवाली नगर/अलीगढ़
संविधान रक्षक समाचार सेवा
रिपोर्ट खुशबू श्रीमाली
थाना क्षेत्र के निवासी यासमीन निवास गोल आबादी मखदूमनगर थाना कोतवाली नगर जनपद अलीगढ़ की रहने वाली हूं मेरी शादी नफीस नाम के एक लड़के से हुई है जिसका निवास बड़ी कशेर थाना डिवाइ जिला बुलंदशहर है मेरी शादी मुस्लिम रीति रिवाज से दान दहेज सहित हुई है शादी में करीब 8लाख रुपए खर्च हुआ है शादी के बाद भी मेरे ससुराल के लोगों ने यासीन ननद ,आदिल, अमीर निवास गणपति सरोवर जिला अलीगढ़ दहेज में ₹200000 की मांगने लगे हैं मैंने कहा कि मेरे पिता ने सब कुछ शादी में दे दिया है तो ₹200000 किस बात के इसी बात पर मेरे ससुराल के लोगों ने मेरे साथ गाली गलौज करने लगे मारपीट की और मेरा पति धमकी देता है कि अगर ₹200000 दहेज में अपने पिता से नहीं लाई तो मैं तो दूसरी शादी कर लूंगा और मेरे पति मेरी गंदी वीडियो बना रखी है जिससे मुझे धमकी देता है की साली अगर ₹200000 नहीं ले के आई तो वीडियो वायरल कर दूंगा और नए-नए नंबरों से धमकी देता है मेरे ससुराल के लोगों ने एक साल पहले मुझे ससुराल से निकाल दिया कहा 2 लाख रुपए हो जाए तभी यहां आना वरना अपने पिता के साथ ही रहना तब मैं 6 माह की गर्भवती थी तब अपने पिता के पास ही रह रही हूं तीन माह बाद मुझे कुछ एक बेटा पैदा हो जिसे भी देखने नहीं आए मैं बहुत ही परेशान हूं थाने आई हूं रिपोर्ट दर्ज करवाने में रिपोर्ट दर्ज कर उनको दहेज के जल में गिरफ्तार करें और उन्हें सजाते हैं