फतेहपुर .. जनपद में संचालित सभी गौशालाओं को स्वावलम्बी बनाने की दिशा में किये जा रहें हैं। प्रयासों के अन्तर्गत प्रयागराज से आये डॉ० विपिन अग्रवाल एवं डॉ० कुमार पंकज पाण्डेय, त्रिवेणी एग्री इन्पुट्स प्रयागराज के वैज्ञानिकों की देख-रेख में वर्मी कम्पोस्टिंग में प्रयुक्त होने वाले ब्राजीलियन प्रजाति के केचुआ (इसीनिया फेटिडा) को विकास खण्ड असोथर के तीन गौशालाओं यथा-जमलामऊ, देवलान एवं सरांय खालिस, विकास खण्ड भिटौरा के तारापुर गौशाला, विकास खण्ड खजुहा के चकहाता गौशाला एवं विकास खण्ड तेलियानी के मंसूर मोधनपुर गौशाला में बने वर्मी कम्पोस्ट इकाई में डाला गया। वर्मी कम्पोस्ट इकाई के संचालन एवं रख-रखाव के बारे में वैज्ञानिको द्वारा गौशाला में उपस्थित कर्मचारियों को विस्तृत प्रशिक्षण भी प्रदान किया गया ।
इस मौके पर खंड विकास अधिकारी असोथर विनय कुमार मिश्रा सहित संबंधित उपस्थित रहे।