थाना क्षेत्र के सचौली गांव निवासी मोहम्मद साबिर ने थाने मे शिकायती पत्र देते हुए बताया कि परिवार का ही फैजू कल साम को नशे मे धुत होकर आया और गाली गलौज करने लगा।साबीर ने गाली देने की वजह पूछी तो फैजू आग बबूला हो गया और अपने बहनोई अंसार व बहन अंसारिया के साथ एक राय होकर लाठी डंडे लेकर मार पीट करने लगा बीच बचाव करने आयी बहन सहीना बानो व पिता मो. अनीस को लाठी डंडो से मारा पीटा उसी समय दूसरा भाई साहिद ने आकर बीच बचाव करने लगा तो उसे भी मारा पीटा। मारपीट मे बहन सहीना व पिता अनीश और भाई साहिद के सर मे व माँ के हाथ मे गंभीर व चोटे आयी है।
थाना अध्यक्ष प्रवीण कुमार सिंह ने बताया की मार पीट का प्रार्थना पत्र प्राप्त हुआ है जाँच करके कानूनी कार्यवायी की जाएगी।