ब्रेकिंग फतेहपुर
ग्रामीणों के अनुसार कई दिन पुराना लग रहा है अज्ञात पुरुष का शव.
सहिमापुर से चांदपुर जाने वाले रास्ते में नहर पुल के कचरे में फंसा अज्ञात शव.
नहर में तैरता हुआ शव पुरुष का बताया जा रहा है.
शरीर में नहीं है कपड़े, औंधे मुंह पड़ा हुआ शव देख ग्रामीणों में मचा हड़काम.
अज्ञात शव को नहर में देख ग्रामीणों ने दी स्थानीय पुलिस को सूचना.
हुसैनगंज थाना क्षेत्र के सहिमापुर गांव के समीप नहर पुल का मामला।।