https://twitter.com/RamakantMitra/status/1855232720969900292?t=EMf8LHx-DobRA7jgO2-j8Q&s=19

भाजपा नेता ने किया बभनान नगर पंचायत में कराये जा रहे घटिया निर्मार्णों के जांच की मांग

बभनान, बस्ती। भारतीय जनता पार्टी गौर के पूर्व मण्डल अध्यक्ष श्याम बहादुर सिंह ने शनिवार को जिलाधिकारी को पत्र और अपर जिलाधिकारी से मिलकर बभनान नगर पंचायत के वार्ड नं. 10 सुभाषनगर में घटिया सामग्री से सी.सी. रोड निर्माण एवं दीन दयाल नगर सोसायटी रोड पर नाली का घटिया निर्माण कराये जाने की शिकायत किया । श्याम बहादुर सिंह ने मांग किया कि निर्माण कार्यों की उच्च स्तरीय जांच कराकर दोषियों के विरूद्ध कार्रवाई कराने के साथ ही धन की रिकबरी कराया जाय। साथ ही नये सिरे से दोनों सड़कों का निर्माण कराया जाय।
भाजपा नेता श्याम बहादुर सिंह ने प्रेस को जारी विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि अपर जिलाधिकारी ने मामले की जांच कराकर प्रभावी कार्यवाही का आश्वासन दिया है। डीएम और एडीएम को दिये गये पत्र में कहा गया है कि बभनान नगर पंचायत में निर्माण कार्यो में व्यापक मनमानी की जा रही है, निर्धारित मानकों का खुला उल्लघंन किया जा रहा है। घटिया सी.सी. रोड और नाली निर्माण का नागरिकों को कोई लाभ नहीं मिलेगा, वह शीघ्र ही ध्वस्त हो जायेगी और सरकारी धन का दुरूपयोग होगा। मांग किया कि नगर पंचायत के वार्ड नं. 10 सुभाषनगर में घटिया सामग्री से सी.सी. रोड निर्माण एवं दीन दयाल नगर सोसायटी रोड पर नाली का घटिया निर्माण के साथ ही अन्य निर्माण कार्यों का भौतिक सत्यापन कराकर जिम्मेदारों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई कराते हुये मानक के अनुरूप निर्माण कराये जाय।
भारतीय जनता पार्टी गौर के पूर्व मण्डल अध्यक्ष श्याम बहादुर सिंह ने बताया कि बभनान नगर पंचायत मे आये दिन भ्रष्टाचार मे लिप्त ठेकेदार कि शिकायत पहले भी किया जा चुका है परन्तु जिम्मेदारो ने अपने कमीशनखोरी कि मिशाल पेश करते हुये संज्ञान नही लिया है और मनमानी मानक विहीन निर्माणधीन काम कराया जा रहा हैं,और दम खम के बल पर भ्रष्टाचार के जड़ को फैलाया जा रहा है।
नगर पंचायत बभनान मे वार्ड न.10सुभाषनगर के बभनान – हर्रैया मार्ग से बी.एस.एन.एल तक घटिया सामग्री से सी.सी. रोड निर्माण काम कराया जा रहा है जिसको लेकर पूर्व से ही जर्जर होने कि सभावना बनी हुयी है और दूसरे तरफ नाली निर्माण कार्य को लेकर को है जो पूर्व नाली बनायी गयी थी उसी नाली पुन: दो ईट ऊपर जोडकर नये कार्य दिखाकर सरकारी धन निकालने का अथक निरन्तर प्रयास किया जा रहा है।और सरकारी धन लुटने का कागजी दस्तावेजों मे खेला,खेला जा रहा हैं और सरकार के सरकारी धन का दुरपयोग कर आपस मे बन्दर बाट किया जा रहा है। इसकी शिकायत जब अधिशासी अभियंता विनोद कुमार से किया गया तो उन्होंने बताया कि जांच करके आवश्यक कार्यवाही किया जायेगा। और चल रहे अनियमितता और भ्रष्टाचार के कार्यो कि गणना को लेकर जब जानकारी लेने के लिये नगर पंचायत बभनान के ई.ओ. कीर्ती भदौरिया से पूछा गया तो अपने जिम्मेदारीयो से भागती फिरती हुयी नजर आयी और मीटिंग की झासा देकर गुमराह करके काल डिस्कनेक्ट कर दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here