इगलास/अलीगढ़
संविधान रक्षक समाचार सेवा
रिपोर्ट खुशबू श्रीमाली
थाना क्षेत्र के निवासी रुस्तम सिंह गांव बहादुरपुर थाना इगलास जनपद अलीगढ़ का रहने वाला हूं समय करीब 5:00 बजे सुबह मेरी पुत्री अनीता उम्र 19 वर्ष मेरे घर से जयप्रकाश निवास अंतताईगड़ी थाना सादाबाद जनपद हाथरस व मेरे ही गांव का भूपेंद्र मेरी लड़की को बहला फुसला कर ले गया हैं मेरी बेटी अपने साथ रोजमर्रा की चीज पिंडल,झुमकी एक अंगूठी सोने की व तोड़िया चांदी की व घर पर रखकर 7- 8 हजार रुपए अपने साथ ले गई है मैं थाने आया हूं मेरी रिपोर्ट लिखकर उसके ऊपर कानूनी कार्यवाही की जाय