फतेहपुर। चाँदपुर थाना क्षेत्र के भगलापुर गाँव मे दो भाइयो के बीच जमीनी विवाद में मारपीट हो गई। जिसमें एक भाई घायल हो गया तो उसको उपचार के लिए पुलिस ने अस्पताल भेज दिया। जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के भगलापुर गाँव निवासी राम प्रसाद का 35 वर्षीय पुत्र राकेश की अपने बड़े भाई से जमीनी विवाद मार पीट हो गई। मारपीट में राकेश घायल हो गया तो उसने 112 डायल कर पुलिस को सूचना दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल राकेश को सरकारी 108 एम्बुलेन्स से इलाज के लिए भेज दिया। वही जिला अस्पताल पहुंचते ही ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर भर्ती कर उसका इलाज कर रहे है। वही घायल राकेश ने बताया कि हमारे बड़े भाई मुकेश ने अपने हिस्से की जमीन में पहले ही अपना मकान बनवा लिया है। अब हम अपने हिस्से की जमीन में अपना मकान बना रहे थे। तभी हमारे बड़े भाई मुकेश, भाभी ऊषा देवी, भतीजी राम शांती ने लाठी डंडो से हमारे ऊपर हमला कर हमको घायल कर दिया। जिसकी सूचना हमने 112 डायल कर पुलिस को दिया तो मौके पर पहुंची पुलिस ने हमको सरकारी एम्बुलेन्स से इलाज के लिए भेज दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here