उमेश तिवारी
संविधान रक्षक जिला संवाददाता
राम नगर/बाराबंकी/राम नगर विधानसभा क्षेत्र में ब्लाक सूरतगंज ग्राम पंचायत लोधौरा वार्ड 7महादेवा में दुर्भाग्यपूर्ण बात तो यह है की पूर्व में गंदा पानी निकास न होने के कारण कुन्नू यादव पुत्र शंभू संक्रामक रोग फैलने के कारण उनकी जान चली गई थी। कई बार उनकी पत्नी पूर्व में उप जिलाधिकारी रामनगर को क ई बार तालाब से गंदा पानी निकालने का प्रार्थना पत्र दिया था। लेकिन सभी प्रार्थना पत्र ठंडे बस्ते डाल दिया जाता था। पूर्व में एक बार बरसात होने के कारण मंदिर गेट के रोड पर गंदा पानी भर जाने के कारण पूर्व जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक एसडीम रामनगर कोतवाल, क्षेत्राधिकारी राजस्व कर्मचारी व ग्राम पंचायत लोधौरा प्रधान सभी ग्रामीण आबादी तालाब गाटा संख्या 69 मैं भरा गंदा पानी निरीक्षण करने के लिए सभी लोग उपस्थित हुए। कागज में कार्रवाई चलती रही अभी तक आबादी तालाब पर गंदा पानी निकालने के लिए कोई रास्ता व नाली नहीं निकाली गई जिसकी शिकायत ग्रामीण के निवासी यो ने माननीय मुख्यमंत्री 1076 पर शिकायत की। बबलू पुत्र टुन्नी महादेवा के दरवाजे पर आज भी गंदा पानी भरा हुआ है। उन्होंने बताया की जो मुझे मुख्यमंत्री पोर्टल पर रिपोर्ट भेजी गई है वह गलत भेज कर ग्राम विकास अधिकारी अपना पीछा छुड़ा रहे हैं। उन्होंने यह बताया की रिपोर्ट में बताया गया है की तालाब को खुदवा दिया गया है। गंदा पानी निकाल दिया गया है। लेकिन बबलू का कहना है की वर्तमान में गंदा पानी तालाब में वैसे ही भरा है कभी भी संक्रामक रोग फैल सकता है। आखिर इसका जिम्मेदार कौन होगा या सोचनीय विषय है।