यूपी विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री द्वारा कराए गए विकास कार्य व कोरोना काल मे लॉक डाउन से लेकर अभी तक दिया जा रहा राशन को लेकर वोट मांगने पहुचे यूपी सरकार के राज्यमंत्री/प्रत्याशी को ग्रामीण महिलाओं ने खूब खरी खोटी सुनाई जिसके बाद मंत्री जी बिना वोट मांगे आगे बढ़ गए।जिसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।मामला है फ़तेहपुर जिले के बिंदकी विधानसभा क्षेत्र का जहां अपना दल एस से जय कुमार जैकी प्रत्याशी है और यूपी सरकार में कारागार राज्यमंत्री जो विधानसभा क्षेत्र के एक गांव में प्रदेश सरकार द्वारा कराया गए विकास कार्य और कोरोना काल मे लॉक डाउन से लेकर अभी तक केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा सरकारी कोटे की दुकान से निःशुल्क राशन जिसमे 5 किलो राशन,रिफाइंड तेल व नमक दिया जा रहा है।जिसको लेकर वोट मांगने पहुचे थे।मंत्री जी महिलाओं को फ्री राशन की बात कह वोट मांगने लगे जिसको लेकर महिलाओं ने मंत्री जी को खरी खोटी सुनते हुए कहा कि 5 किलो राशन से जिंदगी नही चलती जिसके बाद मंत्री जी मुस्कुराते हुए कार्यकताओं के साथ आगे बढ़ गए।जिसका गांव के किसी व्यक्ति ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया।आपको बता दें कि यूपी सरकार के राज्यमंत्री जय कुमार जैकी इसके पहले जिले के जहानाबाद विधानसभा क्षेत्र से अपना दल एस से चुनाव जीतकर यूपी सरकार में कारागार राज्यमंत्री बने।इस बार भाजपा ने दो सीट बिंदकी व जहानाबाद सहयोगी दल को छोड़ दिया था।जिसमे अपना दल एस ने बिंदकी विधानसभा से इनको प्रत्याशी घोषित किया।और जहानाबाद से भाजपा ने पूर्व मंत्री राजेन्द्र सिंह पटेल को प्रत्याशी घोषित किया।