24 घंटे के अंदर लूट की घटना का किया खुलासा।
हाईवे पर हुई लूट की घटना का सफल अनावरण करते हुए 04 नफर अभियुक्तगण को मय लूट के माल के साथ थाना थरियांव व एसओजी की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा किया गया गिरफ्तार ।
फतेहपुर/थरियांव श्रीमान् पुलिस अधीक्षक फतेहपुर श्री धवल जायसवाल के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थानाध्यक्ष अरविन्द कुमार मय टीम द्वारा 1. मो0 महताब पुत्र मो0 मुकीम निवासी पूरेलाल चौकी मोहनगंज थाना कोतवाली देहात जनपद प्रतापगढ़ उम्र 22 वर्ष 2. तोएफ खान पुत्र तोफीक खान निवासी बुझवा थाना लीलापुर जनपद प्रतापगढ़ उम्र 19 वर्ष 3. संदीप कुमार वर्मा पुत्र गिरामबहादुर वर्मा निवासी दीनापट्टी थाना लीलापुर जनपद प्रतापगढ़ उम्र 19 वर्ष 4. अरबाज पुत्र मुकीम निवासी हण्डौर थाना लीलापुर जनपद प्रतापगढ़ उम्र 20 वर्ष सम्बन्धित मु0अ0सं0- 239/2024 धारा 309(4)/317(2) BNS व 3/25 आर्म्स एक्ट थाना थरियांव जनपद फतेहपुर को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय भेजा जा रहा है ।
घटना का संक्षिप्त विवरण- दिनांक 06.11.2024 को थाना थरियांव पर वादी मो0 रहीस पुत्र मुन्शाद अली निवासी ग्राम हनुमानपुर मजरे रामपुर थाना थरियांव द्वारा दी गई तहरीरी सूचना जिसमें प्रमुख रुप से सैन्ट्रो कार सवार तीन से चार अज्ञात व्यक्तियों द्वारा वादी व वादी के साथियों के साथ मारपीट करते हुए कट्टा लगाकर पास में रखे 1,56,000 हजार रुपये व मोबाइल आदि लूटकर भाग जाने के विषयक आरोप अंकित किये गये थे के आधार पर मु0अ0स0 239/24 धारा 309(4) बीएनएस का अभियोग विरुद्ध सैन्ट्रो कार न0 UP42 J5743 में सवार तीन-चार व्यक्ति नाम पता अज्ञात के पंजीकृत किया गया था । अभियोग की विवेचनात्मक कार्यवाही के क्रम में प्रकाश में आये / घटना में संलिप्त उपरोक्त चारों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय भेजा जा रहा है।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण
- मो0 महताब पुत्र मो0 मुकीम निवासी पूरेलाल चौकी मोहनगंज थाना कोतवाली देहात प्रतापगढ़ उम्र 22 वर्ष
- तोएफ खान पुत्र तोफीक खान निवासी बुझवा थाना लीलापुर जनपद प्रतापगढ़ उम्र 19 वर्ष
- संदीप कुमार वर्मा पुत्र रामबहादुर वर्मा निवासी दीनापट्टी थाना लीलापुर जनपद प्रतापगढ़ उम्र 19 वर्ष
- अरबाज पुत्र मुकीम निवासी हण्डौर थाना लीलापुर जनपद प्रतापगढ़ उम्र 20 वर्ष
बरामद माल का विवरण-
- लूट के 81410 /- रुपये नगद
- एक अदद तमन्चा 315 बोर व 02 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर
- एक अदद चोरी मे प्रयुक्त सेन्ट्रो कार नं0- UP 42 J 5743
- 02 अदद एण्ड्रायड मोबाइल
- एक अदद लाल रंग की डायरी
थाना थरियांव पुलिस टीम
थानाअध्यक्ष अरविन्द कुमार राय
व0उ0नि0 श्री विनोद
उ0नि0 श्री विपिन कुमार यादव
हे0का0 राजेन्द्र सोनकर
का0 सर्वेश कुमार यादव
का0 अभिजीत यादव
का0 पवन कुमार
एसओजी फतेहपुर टीम
एसओजी प्रभारी निरी0 श्री विनोद यादव
उ0नि0 श्री सुरेश सिंह
हे0कां0 अनिल सिंह
कां0 अतुल त्रिपाठी
कां0 अमन सिंह
कां0 राहुल कुमार
का0 बृजेश पाल
का0 अभिमन्यु पटेल
का0 विपिन मिश्रा