• लोडर से शकरकंद लेकर जा रहे थे रायबरेली

खागा : कोतवाली क्षेत्र के खासमऊ स्थित हाईवे ओवर ब्रिज पर खड़ी लोडर गाड़ी में देर रात कानपुर से प्रयागराज की ओर जा रही डीसीएम ने जोरदार टक्कर मार दी | हादसा उस समय हुआ जब हाइवे पर बिगड़ी खड़ी पिकप लोडर गाड़ी को खागा से धर्मेंद्र कुमार नाम के गाड़ी मैकेनिक को बुलवाकर ठीक किया जा रहा था। तभी अचानक पीछे से आ रही डीसीएम की टक्कर लगते ही गाड़ी के नीचे काम कर रहे मैकेनिक व पिता-पुत्र सहित चार लोगों को डीसीएम ने कुचल दिया। जानकारी मिलते ही महिचा चौकी से पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गया। पिकअप के नीचे दबे चारों लोगों को बाहर निकाला गया | न‌ई बाजार निवासी मकैनिक धर्मेंद्र कुमार उम्र 26 वर्ष, की मौके पर ही मौत हो गई | वहीं पिता-पुत्र को सीएचसी हरदों ले जाते समय रास्ते में दम तोड दिया। घायल 24 वर्षीय मो. जुल्फिकार को पुलिस ने खागा सीएचसी में भर्ती कराया है | दिवंगत की शिनाख्त रायबरेली जनपद के सूबेदार का पुरवा निवासी 50 वर्षीय बब्बू व ‌इनका 25 वर्षीय पुत्र सरफराज के रूप में की गई है। कोतवाली प्रभारी आनंद प्रकाश शुक्ल ने बताया कि यह लोग थरियांव थाना क्षेत्र में शकरकंद खरीदने आए थे। ये सब्जी बेचने व खरीदने का काम करते थे। बीती रात महिचा मंदिर के समीप हाईवे पर बने ओवर ब्रिज पर इनकी शकरकंद लदी लोडर गाड़ी बिगड़ी हुई खड़ी थी। रात में चारों लोग बिगड़ी गाड़ी को सही करने में लगे हुए थे। इसी दौरान कानपुर से प्रयागराज की ओर जा रही तेज रफ्तार डीसीएम ने लोडर में जोरदार टक्कर मार दी। जिसके बाद पिकअप पलट गई और चारों लोग उसके नीचे दब गए। दिवंगत के स्वजन को सूचना दी गई है | डीसीएम चालक हादसे के बाद से फरार हो गया है | डीसीएम को कब्जे में ले लिया गया है। फरार गाड़ी चालक की तलाश की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here