हुसैनगंज फतेहपुर
घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने गंभीर रूप से घायल युवती को 108 एंबुलेंस से CHC हुसैनगंज में कराया भर्ती!
चिकित्सकों ने हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल के लिए किया रेफर!
घायल युवती हथगांव थाना क्षेत्र के गौसपुर निवासी अंशु देवी बताई जा रही है!
युवती अपने चचेरे भाई के साथ आकाश इंटर कॉलेज हुसैनगंज टीसी लेने आई थी, वापस जाते समय हुआ हादसा!
हादसे के बाद डंपर चालक वाहन छोड़कर मौके से हुआ फरार!
हुसैनगंज थाना क्षेत्र के बजरंगापुर गांव के समीप की घटना!!
हुसैनगंज हथगाव मार्ग पर सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल 20 वर्षीय युवती की जिला अस्पताल में इलाज के दौरान हुई मौत, युवती हथगांव थाना क्षेत्र के गौसपुर गांव निवासी बताई जा रही है, मृतका हुसैनगंज कस्बे के आकाश इंटर कॉलेज में चचेरे भाई के साथ टीसी लेने आई थी, वापस जाते समय बजरंगापुर गांव के समीप तेज रफ्तार डंपर ने टक्कर मारकर कुचल दिया था, गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था! जहां युवती की इलाज के दौरान हुई मौत, जिला अस्पताल के चिकित्सकों ने मौत की पुष्टि की!!