कौशाम्बी/प्रयागराज गंगापार नवाबगंज थाना क्षेत्र के खागलपुर गांव में एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक, परिवार के मुखिया राहुल तिवारी की मौत दम घुटने से हुई थी. पुलिस द्वारा जारी विज्ञप्ति के मुताबिक, चिकित्सकों के पैनल ने राहुल के शव का पोस्टमार्टम किया और रिपोर्ट दी. रिपोर्ट में मृत्यु का कारण दम घुटना था और उसकी हायड अस्थि जस की तस पाई गई है.

पुलिस के मुताबिक, घटनास्थल की परिस्थितियों, दो पन्नों के सुसाइड नोट और पोस्ट मार्टम रिपोर्ट के अनुसार, मृतक राहुल तिवारी द्वारा साड़ी के फंदे का इस्तेमाल कर आत्महत्या की पुष्टि होती है. इस प्रकरण में मृतक के बड़े भाई मुन्ना तिवारी की तहरीर पर तत्काल चार संदिग्ध लोगों के खिलाफ धारा 302, 34 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज किया गया और रिकॉर्ड 10 घंटे में सभी चार नामजद अभियुक्तों को हिरासत में ले लिया गया और पूछताछ की जा रही है.

जानें क्‍या है पूरा मामला :

उल्लेखनीय है कि नवाबगंज थाना क्षेत्र के खागलपुर गांव में एक ही परिवार के पांच लोगों को शनिवार सुबह मृत पाया गया था. मृतकों में 37 वर्षीय राहुल तिवारी, 35 वर्षीय प्रीति तिवारी (राहुल की पत्नी) और उनकी तीन बेटियां- 15 वर्षीय माही, 13 वर्षीय पीहू और 11 वर्षीय कूहु शामिल हैं. जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार के मुताबिक घटनास्थल पर परिवार के मुखिया राहुल का शव साड़ी के फंदे से लटका हुआ पाया गया और उनके शरीर पर चोट का कोई भी निशान नहीं है. उन्होंने बताया कि राहुल के अलावा परिवार के अन्य चार सदस्यों- राहुल की पत्नी और तीन बेटियों के गले पर धारदार हथियार से वार का निशान मिला है. इससे हत्या का संकेत मिलता है.

सुसाइड नोट में ससुराल पक्ष के 11 लोगों के नाम :

वहीं, प्रयागराज के नवाबगंज इलाके में एक ही परिवार के 5 लोगों मौत के मामले में सुसाइड नोट सामने आया है. मृतक राहुल तिवारी ने अपने सुसाइड नोट में ससुराल पक्ष के 11 लोगों को जिक्र किया है, जिसमें दो महिलाएं भी हैं. मृतक ने अपने दोनों सगे सालों और उनकी पत्नियों के नाम का जिक्र किया है. इसके साथ ही ससुराल के सात अन्य लोगों का नाम भी लिखा है. मृतक ने इन सभी पर डराने, धमकाने व मानसिक रूप से परेशान करने का आरोप लगाया है. जानकारी के मुताबिक, मृतक राहुल तिवारी ने कई लोगों से कर्ज भी ले रखा था और इनका संबंध कौशांबी, प्रयागराज और फतेहपुर से है. कर्ज चुकता ना कर पाने पर कर्जदार भी उस पर दबाव बना रहे थे. वहीं, एडीजी प्रेम प्रकाश ने 11 लोगों के नाम सुसाइड नोट में लिखने और कर्ज लेने के बारे में जानकारी दी है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here