। संवादाता थरियांव फतेहपुर। हसवा ब्लॉक के थरियांव थाना क्षेत्र के भारतपुर मजरे रामपुर थरियांव में शनिवार को सार्क सर्किट के चलाते फसल राख हो गई। देखते ही देखते आग तेजी से फैलने लगी।ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया गया। विद्युत कर्मचारियों की लापरवाही से फसल का नुकसान हो गया। किसान अनिल पुत्र रामभवन कोरी का कहना है कि सार्क सर्किट के चलते मेरी फसल नष्ट हो गई।मैने कई बार थरियांव पावर हाउस में शिकायत की इसके बावजूद भी कोई सुनवाई नहीं हुई। लेकिन विधुत कर्मियों की लापरवाही की शिकायत को गंभीरता से नहीं लिया गया। जिसका अंजाम आज किसान अनिल कुमार को भुगतना पड़ा। किसान ने मामले की शिकायत प्रशासन से की है वही सूचना के बाद विधुत विभाग के कर्मचारी खेत पर पहुंचे और शार्क सर्किट को ठीक किए।