प्रेस नोट 04.02.2024

  1. थाना खखरेरु से 01 अभियुक्त के विरूद्ध 151 सीआरपीसी की कार्यवाही की गयी ।
  2. थाना सुल्तानपुर घोष से 03 अभियुक्तों के विरूद्ध 151 सीआरपीसी की कार्यवाही की गयी ।
  3. थाना हथगांव से 06 अभियुक्तों के विरूद्ध 151 सीआरपीसी की कार्यवाही की गयी ।
  4. थाना बिन्दकी से 02 अभियुक्तों के विरूद्ध 151 सीआरपीसी की कार्यवाही की गयी ।
    2. वांछित/वारण्टी की गिरफ्तारीः—
  5. थाना गाजीपुर से 01 नफर वांछित अभियुक्त गिरफ्तार ।
  6. थाना हथगांव से 01 नफर वारंटी अभियुक्त गिरफ्तार ।
    3. यातायात परिणामः—
    02 वाहन से 1500 रु0 शमन शुल्क व 48 वाहन का चालान किया गया ।
    4. सराहनीय कार्यः-
  7. दिनांक 04.02.2024 को थाना गाजीपुर से वरिष्ठ उपनिक्षक श्री विनोद कुमार सिंह द्वारा एक नफर वांछित अभियुक्त रामानंद उर्फ बाबू पाल पुत्र भगवानदीन निवासी ग्राम कस्बा गाजीपुर जनपद फतेहपुर संबंधित मुकदमा अपराध संख्या 371/ 23 धारा 376 d/452/506 भादवि को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय भेजा गया।
  8. दिनांक 04.02.2024 को थाना असोथर से उ0नि0 महेश कुमार सिंह मय हमराह पुलिस बल के द्वारा अभियुक्त प्रेम कुमार उर्फ शनि सिंह पुत्र अभिलाष कुमार उर्फ मुन्ना सिंह निवासी ग्राम ऐंझी थाना असोथर जनपद फतेहपुर के कब्जे से एक अदद देशी तमंचा .315 बोर व दो अदद जिन्दा कारतूस .315 बोर नाजायज बरामद होने पर अभियुक्त उपरोक्त को गिरफ्तार कर मु0अ0सं0 15/2024 धारा 3/25 आयुध अधिनियम 1959 पंजीकृत करते हुये मा0 न्यायालय के समक्ष पेश करने हेतु रवाना किया गया।
  9. दिनांक 04.02.2024 को थाना कोतवाली को उ0नि0 श्री प्रवीण कुमार सिंह मय हमराह के 04 नफर अभियुक्त 1. धर्मेन्द्र पटेल उर्फ राजू S/O राममिलन पटेल उम्र- 22 वर्ष नि0 ग्राम- मुनौवरपुर थाना नवाबगंज जनपद- प्रयागराज 2. राज गौतम S/O रामकुमार उम्र- 20 वर्ष नि0 ग्राम- मोहद्दीपुर मेन्डारा थाना नवाबगंज जनपद- प्रयागराज 3.रोहित यादव S/O अमरनाथ यादव उम्र- 21 वर्ष नि0 ग्राम- इब्राहिमपुर मन्डारा थाना- नवाबगंज जनपद- प्रयागराज 4. अभिषेक कुमार पटेल उर्फ मिथिलेश S/O लाल बहादुर पटेल उम्र- 20 वर्ष नि0 बलकरनपुर थाना- सोरांव जनपद प्रयागराज सम्बन्धित मु0अ0सं0 44/24 धारा 411 भादवि को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय रवाना किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here