संविधान रक्षक जिला संवाददाता उमेश तिवारी।
बाराबंकी। थाना रामनगर ग्राम बडन पुर डिपो व फिरोज पुर आबकारी निरीक्षक उमाशंकर चौधरी द्वारा टीम के साथ दबिश दी गई।इस दौरान लगभग 10 स्थानों पर छापें मारकर लगभग 35लीटर कच्ची शराब बरामद की गई।साथ ही 150 किलो लहन नष्ट कर अज्ञात दो व्यक्तियों पर मुकदमा पंजीकृत किया गया इसी दौरान ग्रामीणों को अवैध शराब के सेवन से नूकसान के बारे में बताते हुए आस पास अवैध शराब के निर्माण बिक्री परिवहन आदि के बारे में सूचना देने को कहा गया।