बादल सैनी गाजियाबाद
रेस्क्यू टीम ने किया अपने रेस्क्यू में जिसका नाम jk forest joya जगमोहन कुमार जी ने अपनी बहादूरी दिखाई और अजगर को रेस्क्यू कर अपने कब्जे में लिया इन्होंने बताया कि रेसेल्स वाइपर अजगर जो रसेल्स वाइपर काटे तो इंटरनल बिलीडिंग होती है तेज उठता है और दिमाग में हेमरेज हो जाता है बिना ऐंटी वेनम 45 मिनट के भीतर व्यक्ति की मौत हो जाती है रसेल्स रात में खूब सक्रिय रहता है जो इंसानों के लिए खतरनाक साबित बनाता है
इन सांपो की प्रजाति काफी जहरीली मानी जाती है ये साप भारत दक्षिणीपूर्व दक्षिणी चीन सहित ताइवान के भी कई इलाकों में भी पाया जाता है जिससे रसेलस स्नैक के डसने के 5 मिनट के भीतर व्यक्ति की मौत हो जाती है