बस्ती। बभनान रेलवे स्टेशन पर खड़ी गोरखधाम एक्सप्रेस में परिवार के साथ यात्रा कर रही महिला के गले से मंगलसूत्र व सोने की चेन उड़ा लिया। पीड़िता ने गोंडा में आरपीएफ को प्रार्थना पत्र दिया है। गुरुवार को गोरखपुर से दिल्ली जा रही गोरखधाम एक्सप्रेस के स्लीपर कोच एक में सीट नंबर 33 व 34 पर यात्रा कर रहे उमाकांत ओझा व श्रेया ने आरपीएफ गोंडा को दिए प्रार्थना पत्र में बताया है कि गोरखपुर- गोंडा के बीच स्थित रेलवे स्टेशन बभनान पर गोरखधाम एक्सप्रेस खड़ी हुई। इस बीच बाहर से एक व्यक्ति ने पानी की बोतल दूसरे सीट पर देने के लिए कहा।
जैसे ही पीड़िता पानी का बोतल लेने के लिए झुकी, बदमाश ने गले में पहनी सोने की चेन व मंगलसूत्र खींच लिया व रेलवे स्टेशन के मेनगेट की तरफ भाग निकला। आरपीएफ बस्ती प्रभारी संजय मिश्रा ने बताया कि आरपीएफ चौकी प्रभारी बभनान की टीम लगाई गई है।