संविधान रक्षक जिला।संवाददाता उमेश तिवारी

राम नगर/बाराबंकी मैथिली प्रसंग.. खेतों में काम कर रहे ग्रामीण पागल सियार ने छह लोगों पर कर दिया हमला हमले में घायल ग्राम पंचायत कुम्हरवा मजरे बारुवा नरेंद्र पुर निवासी बाबादीन, रामशरण व रिंकू आदि गांव के बाहर खेत में काम कर रहे थे।तभी पागल सियार ने हमला कर दिया।चीख पुकार सुनकर दौड़े ग्रामीणों ने शोर मचाया तो पागल सियार राजापुर गांव की ओर भागा और राजपुर की राजकुमारी जुगरा व अजीत सूरज को जख्मी कर दिया इस बीच साहस दिखाती हुई जुगरा पागल सियार से भिड़ गई। और चारा काटने वाली हसिया से ताबड़तोड़ क ई बार किये ।जिससे पागल सियार भागने लगा पर बाद में ग्रामीणों ने घेर कर पागल सियार को पीट पीट कर मार डाला । हमलें की सूचना पाकर पीआरबी 112मौके पर पहुंची चिकित्सा सो ने गम्भीर दशा के चलते जुगरा एवं राजकुमारी को जिला अस्पताल रिफर कर दिया । डिप्टी रेंजर अवनीश द्विवेदी भी दल बल के साथ मोके पर पहुंचे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here