खागा (फतेहपुर)विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी ऐरायां ब्लाक क्षेत्र के प्रेम नगर में दो दिवसीय मेले व इनामी दंगल का आयोजन किया गया। जिसमें कई जनपदों के पहलवानों ने भाग लिया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ऐरायां ब्लाक प्रमुख अनुज प्रताप सिंह व आयोजक मेला कमेटी अध्यक्ष अजय सिंह एवं कमेंटेटर सोहेल अहमद पूर्व प्रधान रहे।
खागा तहसील क्षेत्र के ऐरायां ब्लाक अंतर्गत प्रेम नगर में दो दिवसीय मेले व इनामी दंगल का शुभारंभ करते हुए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख अनुज प्रताप सिंह ने बताया कि दंगल के दूसरे दिन पहली कुश्ती लव कुश आजमगढ़ वाह बाबू पहलवान से हुई जिसमें लव कुश पहलवान आजमगढ़ ने पट करने लगा कर विजई घोषित हुए वही सुरेश पहलवान बांदा व हरिनाम सिंह मध्य प्रदेश के पहलवान के बीच कुश्ती कराई गई जिसमें सुरेश पहलवान ने पट करने लगा कर मध्य प्रदेश के पहलवान को हराकर विजय हासिल किया। और जालौन से चलकर आए ओमप्रकाश पहलवान व कानपुर के छोटे पहलवान के बीच कुश्ती कराई गई जिसमें जालौन पहलवान ने कानपुर के पहलवान को विजय हासिल किया। और इन्होंने बताया कि इसी प्रकार से अन्य जनपदों से आए हुए पहलवानों की कुश्ती कराई गई।
इस मौके पर ब्लाक प्रमुख अनुज प्रताप सिंह ,कमेटी संरक्षक भुट्टू पूर्व प्रधान, मेला कमेटी अध्यक्ष अजय सिंह ,उपाध्यक्ष इमरान हुसैन ,महा मंत्री कमला प्रसाद अग्रहरि, संगठन मंत्री इंद्रजीत मौर्य ,कोषाध्यक्ष विनोद सोनी ,दंगल प्रभारी डॉ सुधीर यादव ,युसूफ अंसारी, राहुल कुमार सहित अन्य क्षेत्रीय गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here