फतेहपुर

बेरहमी से पती पत्नी के हत्याकांड में वांछित था आरोपी

एसपी के भरोसे पर खरा उतर रहे कोतवाली प्रभारी हेमंत कुमार मिश्रा

हत्या के दौरान इस्तेमाल किया गया सीमेंटेड ईंट का टुकड़ा भी बरामद

(@पत्रकार बृजेश कुमार@)

फतेहपुर जनपद के दर्जनों थानों में तैनात थाना प्रभारियों सहित कोतवाली प्रभारियों की तबादला एक्सप्रेस के बाद जनपद के तेज तर्राट पुलिस अधीक्षक धवल जयसवाल द्वारा नए चेहरों पर विस्वास जताकर बागडोर देने का काम किया गया जिसको लेकर हथगांम,खागा,खखरेरू सहित अन्य थानों की जिम्मेदारों द्वारा कमान संभालकर एसपी के निर्देशों का पालन करने की कोशिश भी की जा रही है वहीं खागा क्षेत्र के रोशनपुर टेकारी गांव में हुए डबल मार्डर ने कानून ब्यवस्था को हिलाकर रख दिया था जहां देखा जाए तो मार्डर की वारदात पूर्व में रहे कोतवाली प्रभारी के गले की फांस बन गई थी साथ आरोपियों की गिरफ्तारी न होना कानून को चकमा देने जैसा माहौल देखा जा रहा था। इस दौरान खागा कोतवाली की बागडोर मिलते ही कोतवाली प्रभारी हेमंत कुमार मिश्रा ने 25 हजार के इनामियां आरोपी बूंदी तिवारी उर्फ संजीत तिवारी को गिरफ्तार कर क्षेत्र की जनता को सुरक्षा का अहसास दिलाकर कानून ब्यवस्था को मजबूत बनाने का काम किया है।इस दौरान प्रभारी निरीक्षक हेमंत कुमार मिश्रा, उपनिरीक्षक प्रवीण कुमार यादव, उपनिरीक्षक सौरभ सरोज, उपनिरीक्षक शैलेन्द्र कुमार यादव, उपनिरीक्षक बिंधेश कुमार गिरि, उपनिरीक्षक दिग्वेंद्र सौरभ,हेड कांस्टेबल अनिल सिंह, देवेन्द्र सिंह, भूपेंद्र सिंह, कांस्टेबल राजकुमार,कांस्टेबल अखिलेश यादव मौजूद रहें।वहीं पुलिस ने हत्या के दौरान सीमेंटेड ईंट को भी बरामद किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here