इटावा-पुलिस लाइन परिसर मे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार के निर्देशन में आयोजित होने वाले परिवार परामर्श केन्द्र के क्रम में महिला थाना पर परिवार परामर्श केन्द्र का आयोजन किया गया । परिवार परामर्श केंद्र की 40 पत्रावलियों में सुनवाई की गई जिसमें 15 पत्रावलियों में दोनों पक्ष उपस्थित रहे व 10 पत्रावलियों में दोनों पक्ष अनुपस्थित रहे 10 पत्रावलियों मे एक पक्ष उपस्थित रहे। इस अवसर पर महिला थानाध्यक्ष यशोदा रानी सहित कमेटी के अन्य सदस्य/ काउन्सलर,रविंद्र चौहान, राकेश कुमार त्रिपाठी , मो0 मुजीबुर रहमान , राहुल तोमर, नमिता तिवारी, श्रीमती ममता यादव एवं थाने के समस्त कर्मचारी गण परिवार परामर्श केंद्र में मौजूद रहे काउन्सलर/ कमेटी के सदस्यों की मध्यस्तथा के चलते 05 परिवार को बिखरने से बचाया गया । शेष 10 पत्रावलियों में अग्रिम तिथि दी गई। इस दौरान परिवार के सदस्यों को केन्द्र पर बुलाया गया एवं परिवारिक महत्व के बारे में समझाया गया जिसके परिणामस्वरूप पति-पत्नी आपसी मन- मुटाव भुलाकर साथ- साथ रहने को तैयार हो गये और खुशी- खुशी अपने घर चले गये ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here