थाना क्षेत्र के निवासी प्रीति देवी मै आज शाम को लगभग 8 बजे मैं अपने घर के बाहर टहल रही थी तभी मुझे अनिल कुमार व एक अन्य व्यक्ति ने आकर मुझे पकड़ लिया जिनका निवास बाबा कलोनी थाना गांधी पार्क जनपद अलीगढ़ के रहने वाले है और कहा कि खा खा कर मोटी हो गई हो आज तुझे पतला कर दूंगा जब मैने उनके बातों का विरोध किया तो उन लोगो ने मुझे मारना शुरू कर दिया और मुझे गंदी नजर से देखने लगे और कपड़े फाड़ दिया तभी मेरी आवाज सुनकर मेरे पति बाहर आ गए और उन्हें भगाया और जाते जाते मुझे धमकी दे कर गए कि अगर लिखा पड़ी कि तो तुम्हारे परिवार की हत्या कर देगी मैने थाना गांधी पार्क में उनकी रिपोर्ट लिखवाई और उनको सजा देने को कहा ।