थरियांव । हसवा क्षेत्र के लक्ष्मनपुर गांव में नवरात्रि के अवसर पर हर वर्ष मेले का भव्य आयोजन होता है जहां हजारों की तादाद में लोग मेले का लुफ्त उठाने आते हैं। इस वर्ष भी कस्बे में नवरात्रि के अवसर पर मां काली माता में दरबार में मेले का आयोजन हुआ।
शनिवार को नवरात्रि के अवसर पर पंचमी तिथि को मां काली माता मैदान में भव्य मेले का आयोजन हुआ। है।जहां दूर दराज से हजारों की तादात में लोग मेले का लुफ्त उठाने आए थे। यह परंपरा बहुत ही पुरानी है। नौवरात्रि में पंचिमी तिथि को पौराणिक मेला विगत कई वर्षों से आयोजित हो रहा है। इस वर्ष मेले का रंग और भी गहरा रहा और अपार भीड़ देखी गई। हर वर्ष दूर से आने वाले लोगों को खाना खाने , पानी पीने की व्यवस्था भी की जाती है।जिस वजह से ज्यादा लोग आ पाते थे। यह मेला करीब 40 वर्ष से लगता चला आ रहा है।लेकिन जिसकी वजह से इस बार मेले में झूला, मिट्टी के बर्तन, बच्चों के लिए खिलौने,व तरह- तरह के बच्चों की खिलौने की दुकानें लगाई गई थी। मेले में रात्रि में मनोरंजन की व्यवस्था भी कमेटी की तरफ से होती है।मेले के अध्यक्ष शिवनंदन लोधी, उपाध्यक्ष शिवबालक लोधी,, मैकूराम पासी, रामराज लोधी, एडीटर -अजय कुमार लोधी, संगठन मंत्री -कंधई लाल, सदस्य राजकुमार, संजय कुमार , घूरे लोधी, सागर लोधी , नरेंद्र लोधी, आदि सदस्य मौजूद रहें।