खागा (फतेहपुर) किशनपुर थाना क्षेत्र की चौकी विजयीपुर में विगत दिनों पुलिस ने एक बेकसूर युवक के ऊपर झूठा आरोप लगाकर बड़े बेरहमी से रात में शैतानी हैवानियत को दिखाते हुए पिटाई कर दिया जिसकी शिकायत युवक के परिजनों ने पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाई ।जिस पर उन्होंने जांच कराकर चौकी इंचार्ज सहित दीवान को अपने प्रभाव से निलंबित कर दिया।
बताया जाता है कि खागा तहसील क्षेत्र के किशनपुर थाना की चौकी विजयीपुर के चौकी प्रभारी ने दिनांक 25 मई 2022 को सिल्मी गांव निवासी मनोज निर्मल पुत्र लंबरी को पान मसाला चोरी के आरोप में गांव के ही रहने वाले दया शंकर तिवारी से सांठगांठ कर रात में चौकी लाकर प्रताड़ित किया था। इसकी शिकायत परिजनों ने पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह से किया और आप बीती घटना से अवगत कराया । तभी पुलिस अधीक्षक ने मामले को गंभीरता से लेते हुए उक्त घटना की जानकारी कराने पर सत्य पाए जाने पर चौकी इंचार्ज सहित दिलवाने को अपने प्रभाव से निलंबित कर दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here