दादों ओवरब्रिज निर्माण के बाद से अनुपयोगी है सडक
विजयीपुर संवाददाता | किशनपुर से महावतपुर असहट को जाने वाली सड़क के बीच से दादों यमुना ओवरब्रिज का निर्माण होने के बाद से यह सड़क अनुपयोगी हो गई है परंतु लोक निर्माण विभाग द्वारा सड़क में मरम्मत के नाम पर लाखों खर्च कर खानापूर्ति की जा रही है
किशनपुर थाना समीप से महावतपुर असहट गांव के लिए लगभग 200 मीटर की सड़क का निर्माण लोक निर्माण विभाग द्वारा दसको पहले कराया गया था जिसके बीच से बीते साल किशनपुर दादों यमुना ओवरब्रिज का निर्माण हो गया है जिससे सड़क अनुपयोगी हो गई है इसके बावजूद जिम्मेदारों ने बिना सत्यापन किए सड़क के मरम्मतीकरण का बजट जारी कर बाकायदा टेंडर कर दिया अब 100 मीटर सड़क ही किशनपुर की तरफ दिख रही है जिस पर ठेकेदार खानापूर्ति कर मरम्मत की जा रही है और धन का बंदरबांट कर रहै है जब गांव क्षेत्र के लोगों ने उपयोगी सड़कों को छोड़ निष्प्रयोजित सड़क को बनाने का कारण पूछा तो कोई जिम्मेदार जवाब नहीं दे सके यहां तक संबंधित जेई सड़क में खर्च होने की धनराशि नहीं बता सके
जेई अरविंद कुमार ने बताया सड़क का निर्माण मानक के अनुसार हो रहा है ओवरब्रिज निर्माण के पहले सड़क मरम्मत का बजट जारी हो गया था