खखरेरु फतेहपुर थाना क्षेत्र के एक गांव के पीड़ित ने महुआ का पेड़ काटने वालों पर मारने पीटने का आरोप लगाया है प्राप्त जानकारी के अनुसार कपिल सिंह पुत्र स्व०प्रेम सिंह निवासी केशवरायपुर केवटमई ने पुलिस को दिए गए शिकायती पत्र के माध्यम से अवगत कराया है कि मेरा गांव के बगल में ट्यूबवेल है वहीं पर सियाराम पुत्र विजय व आशाराम पुत्र विजय अपने हरे महुआ के पेड़ को काट कर लकड़ियां ढो रहे थे मुझे देखकर अपशब्द भाषा का प्रयोग करते हुए मेरा नाम लेकर झूठा आरोप लगाते हुए कि हमारी साइकिल में बंधी ट्यूब को चुरा लिया है मैंने कहा कि फालतू बात मत करना तथा गाली मत देना इतना कहते ही दोनों मुझे लात घूसों से मारने पीटने लगे व लड़ाई झगड़े पर उतारू हो गए इस सम्बन्ध में थानाध्यक्ष बच्चे लाल प्रसाद से बात करने पर बताया कि यह प्रकरण मेरे संज्ञान में नहीं है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here