फतेहपुर, जिले में हुसैनगंज विधानसभा क्षेत्र की समाजवादी पार्टी की विधायक श्रीमती ऊषा मौर्या ने अग्नि कांड एवं करंट से हुई युवक की मौत पर दुख व्यक्त करते हुए परिवारी जनों से मुलाकात की और यथासंभव सहयोग का भरोसा दिलाया।
जानकारी के अनुसार हथगाम थाना क्षेत्र के अंतर्गत इरादतपुर धामी संझिया में राजेंद्र यादव पुत्र सत्य नारायण के घर में आग लग गई थी।बताया जाता है कि श्रीमती केसावती सुबह खाना बना रही थी।तभी गैस सिलेंडर के रेगुलेटर से आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और पूरा घर जलकर राख हो गया।महिला भी मामूली रूप से जल गई।घटना की जानकारी मिलते ही सपा विधायक श्रीमती ऊषा मौर्या ने घर जाकर पीड़ित परिवार से मुलाकात की और हर संभव मदद का भरोसा दिलाया।
दूसरी ओर हथगाम थाना क्षेत्र के पूरे अबधारी गांव में मुकीम के 14 वर्षीय पुत्र की मौत करंट लगने से हो गई थी।विधायक श्रीमती ऊषा मौर्या को जैसे ही जानकारी मिली वे अपने समर्थकों के साथ मुकीम के घर जाकर परिवारी जनों को ढांढस बंधाया और हर संभव मदद की बात कही।आग की घटना बुधवार की सुबह तथा करंट लगने से मौत की घटना मंगलवार देर शाम हुई थी।