बुंदेलखंड के उत्थान के लिए समर्पित रहा स्वामी ब्रह्मानंद का जीवन – प्रवीण पाण्डेय
बुंदेलखंड के मालवीय स्वामी जी को सरकार भारत रत्न दें प्रवीण पाण्डेय
खागा (फतेहपुर ) : विकास खंड धाता के गुरसंडी में आज शनिवार को निष्पक्ष देव विद्या मंदिर में स्वामी ब्रह्मानंद की जयंती मनाई गई l स्वामी जी के चित्र में दीप , फूल,धूप अर्पित कर गोष्ठी का शुभारंभ हुआ l इस अवसर पर
समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रवीण पाण्डेय ने कहा कि स्वामी ब्रह्मानंद ने शिक्षा से दूर गरीब एवं पिछड़ों तक शिक्षा पहुंचाने के लिए जो संघर्ष किया है, वह अतुलनीय हैl स्वामी जी ने समाज सुधार के लिए कई कार्य किए और उन्होंने हमेशा दबे कुचले लोगों को आगे बढ़ाने का कार्य किया। आजादी के समय भी उन्हें कई बार जेल भी जाना पड़ा। स्वामी जी ने बचपन से ही समाज में फैली कुरीतियों, अंधविश्वास व अशिक्षा का विरोध किया और समाज को मुख्यधारा में जोड़ने का भरकस प्रयास किया। उनके योगदान को भुलाया नहीं जा सकता है। उनके द्वारा समाज के लिए जो योगदान दिया गया है वह हर किसी को याद करना चाहिए और उनके बताए गए आदर्शों का अनुसरण करना चाहिए। उनकी प्रेरणा से समाज का हर व्यक्ति आगे बढ़ सकता है। इसलिए सभी को मिलकर अशिक्षा व कूरीतियों को दूर कर शिक्षा की अलख जगानी चाहिए। स्वामी जी के जीवन पर पलक शर्मा,दीपाली सिंह,आदित्य सिंह, राधिका सिंह, साधना देवी,काजल शर्मा,स्वाति,अनुष्का त्रिपाठी, पवन,गौरव सिंह,अरविंद सिंह,सलोनी,हर्षिता त्रिपाठी, तनमय विश्वकर्मा आदि ने भी अपने विचार रखे l