खागा (फतेहपुर) कोतवाली क्षेत्र के बहलोलपुर ऐलई गांव में प्रेम प्रसंग के चलते युवक की संदिग्ध मौत हो गयी।मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया। और जांच में जुट गयी।
खागा कोतवाली क्षेत्र के बहलोलपुर गांव निवासी धनश्याम रैदास पुत्र शिवदास की प्रेम प्रसंग के चलते मौत हो गयी। बताया जाता है कि दिनांक 21 अक्टूबर 2024 को समय लगभग एक बजे प्रेमिका के घर में फांसी पर लटका हुआ शव मिलने से पास-पड़ोस में सनसनी फ़ैल गई।वही ग्रामीणों ने बताया कि मृतक के घर के सामने पड़ोस में रहने वाले सुरेन्द्र रैदास के साली से प्रेम प्रसंग चलता था।जिसका छः माह पूर्व पुलिस के बीच सुलह समझौता भी हुआ था। लेकिन इसके बावजूद भी प्रेमिका से फ़ोन पर बात चीत का शिल शिला थमने का नाम नहीं ले रहा था।जिसकी वजह से प्रेमिका का भाई अक्सर जान से मार देने की धमकी देता था।वही मृतका के भाई सूरज का कहना है कि घर के सामने सुरेन्द्र रैदास का घर है। और रंजिस के चलते हम सब लोग खेत में काम कर रहे थे।तभी खाना खाने के लिए खेत से 12 बजे घर आया था।खाना खाने के बाद जब घर से निकला था उसी समय सुरेन्द्र की पत्नी बिनीता ने बुलाकर लिया। और पहले से योजना बनाकर घर में मौजूद प्रेमिका के भाई व पिता ने मुंह दबाकर मार करके नग्नावस्था में पंखे से लटका दिया। और फरार हो गए।थोडी देर बाद खेत से मृतक के परिजन खेत से घर आये तो जानकारी होते ही पुलिस को सूचित कर दिया। और परिजनों ने बताया कि घटना की तहरीर पुलिस को दी जा रही थी। लेकिन तहरीर लेने से मना कर दिया कि बाद में ली जाएगी।वही घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया। और जांच में जुट गई।वही कोतवाली पुलिस ने बताया कि जांच कर कार्यवाही की जायेगी।