फतेहपुर यूपी
✍️जनपद फतेहपुर और जनपद बांदा को मिलाने वाले किशनपुर दादो घाट में प्लाटून पुल टूटने के बाद यात्रियों को नावों से पार उतरना पड़ता है।क्योंकि किशनपुर और दादो घाट को मिलाने वाला पक्का पुल जो अभी चालू नही है,इससे लोगो को मजबूरन नावों से सफर करना पड़ रहा है।वही छोटी मछली पकडने वाली नाव डोंगी जो केवल शिकार के लिए होती है उसमें दस से पंद्रह सावरिया और तीन चार मोटरसाइकिल लाद लेते है।जो कि खतरे से खाली नही है। किसी दिन बड़ा हादसा होने पर ही प्रसाशन की नींद खुलेगी।वही पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को इन प्राइवेट डोंगी वाले चालक चढ़ावा चढ़ाते है।और जल्दी पार उतारने के नाम पर यात्रियों से मनमाना पैसा वसूलते है। वही घाट के ऊपर ही किशनपुर थाना है जिससे घाट में कोई भी पुलिस कर्मी देखने तक नही आता। यह पुलिस और पीडब्ल्यूडी अधिकारियों की लापरवाही का नतीजा है जिससे ये डोंगी संचालक मनमाने तरीके से सवारियां लादकर मनमाना किराया वसूलते है जिनपर नियम कानून का पालन कराने में प्रसासन नामक दिखती है और बडी घटना को इसारा करती है।