महसी से बीजेपी विधायक सुरेश्वर सिंह ने अपनी ही पार्टी के 7 कार्यकर्ताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है. युवा मोर्चा नगर अध्यक्ष अर्पित श्रीवास्तव सहित 7 नामजद कार्यकर्ताओं पर गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई है. आरोप है कि बहराइच हिंसा में मृतक रामगोपाल मिश्रा के शव को अस्पताल चौराहे पर रखकर भीड़ ने प्रदर्शन किया था. विधायक के काफिले पर पत्थरबाजी और फायरिंग की थी. पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है. मामला नगर कोतवाली क्षेत्र का है. विधायक की ओर से दर्ज एफआईआर में अज्ञात भीड़ का भी जिक्र है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here