फतेहपुर।
चाँदपुर थाना क्षेत्र के हरिजनपुर गांव में बीती रात कुलदीप पुत्र बिन्दा के घर के अंदर छत के सहारे दाखिल हुए अज्ञात असलहाधारी नकाबपोश चोरों ने कमरे का ताला तोड़ अंदर रखी आलमारी का लाकर खोल कीमती जेवरात समेत नगदी व सामान पार कर दिया।
घटना के वक्त भुक्तभोगी पत्नी व बच्चों समेत घर के दूसरे हिस्से में सो रहा था।
लघुशंका के लिए उठी पत्नी घर के मुख्य दरवाजे पर चोरों को देख पति को जानकारी दी। जो कि बेसुध हो गई।
जब तक पति सचेत होता चोर माल समेत कर फरार हो गये।
भुक्तभोगी ने घटना की लिखित सूचना पुलिस को देकर खुलासे व चोरों की गिरफ्तारी की गुहार लगाई है।
जिसने वारदात को अंजाम देने के पीछे पड़ोसी का भी हाँथ होने की आशंका जाहिर की है।
पुलिस घटना की जांच पड़ताल में जुट गई है।
मामले के बाबत चाँदपुर थानाध्यक्ष ने कहा कि भुक्तभोगी की दी गई लिखित तहरीर के आधार पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर घटना की जांच पड़ताल व फरार चोरों की सुरागरशी की जा रही है।
शीघ्र ही घटना का अनावरण किया जाएगा।