बाराबंकी में आज एक अज्ञात युवक का शव नाले में उतराता मिला ।इसके बाद इसकी सूचना स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची है ।और स्थानीय लोगों के प्रयास से शव को बाहर निकलवाया है। नाले के पास शराब की बोतल पड़ी मिली है। जिससे आशंका जताई जा रही है कि शराब पिलाकर युवक की हत्या की गई है ।फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।
मामला मसौली थाना क्षेत्र के मुंजापुर जाने वाले मार्ग पर बनी नाले की पुलिया के पास का है। जहां पर आज दोपहर में स्थानीय लोगों ने नाले में एक शव को उतराते देखा। स्थानीय लोगों ने इसकी पुलिस को दी। पुलिस टीम मौके पर पहुंची है और स्थानीय लोगों की मदद से शव को बाहर निकलवाया है। पुलिया पर मृतक युवक के जूते और शराब की बोतल मिली। जिससे आशंका जताई जा रही है कि शराब पिलाकर युवक की हत्या की गई है।फिलहाल पुलिस ने आसपास के लोगों से पता किया लेकिन युवक की शिनाख्त नहीं हो पाई। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर जिला मुख्यालय पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। और पुलिस की टीम युवक के शव के शिनाख्त के साथ-साथ पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने शव के शिनाख्त होने के बाद ही सच सामने आएगा कि युवक की हत्या हुई है या कोई दुर्घटना है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here